सूर्यकुमार यादव ने बताई टीम इंडिया की लगातार ट्रॉफी जीतने की असली वजह!

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का कहना है कि पिछले 15 महीनों में टीम इंडिया की अविश्वसनीय सफलताओं के पीछे एक बड़ी वजह नॉकआउट मैचों में हार के डर को मिटाना है।

जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने फरवरी में वनडे फॉर्मैट में चैंपियंस ट्रॉफी जीती और पिछले महीने सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम ने टी20 एशिया कप पर कब्ज़ा जमाया।

सूर्यकुमार के मुताबिक टीम के आक्रामक खेलने के अंदाज़ ने बड़ा बदलाव लाया।

उन्होंने गुरुवार को ‘स्काईस्कैनर’ इवेंट में कहा, “मुझे लगता है कि पिछले डेढ़ साल में जब हमने चैंपियनशिप जीतना शुरू किया, तो हमने खेल का तरीका थोड़ा बदला। नॉकआउट मैचों में अब हम नतीजे की फिक्र या हार के डर में नहीं फंसते। बस मैदान पर जाते हैं और वही करते हैं जिसमें हम सबसे बेहतर हैं।”

लगभग एक दशक तक भारत कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया था, जब तक जून 2024 में बारबाडोस में खिताब नहीं मिला। सूर्यकुमार के अनुसार, यह मानसिकता बदलने का नतीजा था।

उन्होंने आगे कहा, “यही एटीट्यूड है, यही संस्कृति है जो हमने टीम में तैयार की। क्रिकेट तो बहुत पहले से खेला जा रहा है, लेकिन 2022 के बाद, ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप से लौटकर हमने तय किया कि अगर चैंपियनशिप जीतनी है तो कुछ अलग खेलना होगा।”

सूर्यकुमार ने कप्तानी के गुर सिखाने का श्रेय रोहित शर्मा को दिया।

उन्होंने कहा, “हमारा रिश्ता भाईयों जैसा है, बहुत पुराना है। मुझे याद है जब मैंने 2010-11 में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था, तब वो घरेलू क्रिकेट में थे। फिर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ रहा। बीच में मैं केकेआर चला गया, लेकिन 2018 में जब दोबारा मुंबई इंडियंस में आया तब वो कप्तान थे। वहीं से सफर शुरू हुआ।”

“मैंने उनसे कप्तानी की कई बारीकियां सीखीं — मैदान पर और मैदान के बाहर सबको कैसे संभालना है। फिर जब वो भारत के टी20 और वनडे कप्तान बने, तब मैंने असली रोहित शर्मा को दबाव में देखा।”