
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर को अब तक पिछले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर में मिली 0–3 की हार परेशान करती है। वे यह भी नहीं चाहते कि उनके खिलाड़ी उस दुर्लभ टेस्ट हार को भूलें, क्योंकि भविष्य की तैयारी में उसे याद रखना ज़रूरी है।
न्यूज़ीलैंड से हार से पहले टीम इंडिया पिछले 12 साल में कभी घरेलू टेस्ट सीरीज़ नहीं हारी थी।
गंभीर ने जियोहॉटस्टार से बात करते हुए कहा, “अगर मैं ईमानदारी से कहूँ और दिल से बोलूँ, तो मुझे नहीं लगता कि मैं अपने कोचिंग कार्यकाल में इसे कभी भूल सकता हूँ, और मुझे इसे भूलना भी नहीं चाहिए। मैंने लड़कों से भी कहा है कि आगे देखना ज़रूरी है, लेकिन कभी-कभी अतीत को याद रखना भी उतना ही ज़रूरी होता है।
सबको लगा था कि हम न्यूज़ीलैंड को आसानी से हरा देंगे। उस ड्रेसिंग रूम में हमें बार-बार याद दिलाना होगा कि न्यूज़ीलैंड हुआ था। यही एक कारण है कि अब हम विपक्षी टीम को एक इंच भी नहीं देना चाहते हैं।”
इस सफाए ने भारत की लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को खत्म कर दिया। इसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी सीरीज़ हार गया।
ऑस्ट्रेलिया में हुई वही सीरीज़ रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में आखिरी मैच साबित हुई, क्योंकि तीनों ने इसके बाद सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास ले लिया।
2025–27 डब्ल्यूटीसी चक्र में, इंग्लैंड के खिलाफ भारत एक टेस्ट से पिछड़ने के बाद सीरीज़ ड्रॉ कराने में सफल रहा। घरेलू मैदान पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।








