शुभमन गिल ने बताया – रोहित शर्मा की ये ख़ासियत अपनाना चाहते हैं बतौर वनडे कप्तान!

भारत के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को बताया कि जैसे ही वह इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे से अपनी कप्तानी की शुरुआत करेंगे, वह रोहित शर्मा की एक ख़ास आदत को अपने अंदर शामिल करना चाहते हैं — और वह है शांति।

25 वर्षीय गिल, जो इस समय भारत की टेस्ट टीम की भी कप्तानी कर रहे हैं, 19 से 25 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से पहली बार इस प्रारूप में कप्तानी करेंगे।

दूसरे टेस्ट (वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ) से पहले जब उनसे उनकी नई भूमिका को लेकर सवाल पूछा गया तो गिल ने कहा: “रोहित भैया की शांत स्वभाव वाली आदत और जिस तरह उन्होंने टीम में दोस्ती का माहौल बनाया, मैं उसे अपनाना चाहता हूँ।”

साथ ही, गिल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर फैल रही अफ़वाहों पर भी जवाब दिया। दोनों खिलाड़ी टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेकर अब सिर्फ़ वनडे प्रारूप में उपलब्ध हैं।

गिल ने साफ कहा: “इन दोनों ने भारत के लिए बहुत मैच जिताए हैं। बहुत कम खिलाड़ियों के पास इतनी प्रतिभा और अनुभव होता है। हमें उनकी ज़रूरत है।”