
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा, जिन्हें सफेद गेंद का “महान जोड़ी” कहा जाता है, 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक भारत के लिए खेलते रहेंगे।
रविवार से पर्थ में शुरू हो रही वनडे सीरीज़ से पहले इन दोनों दिग्गज बल्लेबाज़ों के भविष्य को लेकर काफ़ी अटकलें लगाई जा रही हैं।
यहां तक कि सीरीज़ को रोहित और कोहली का ऑस्ट्रेलिया में आख़िरी दौरा माना जा रहा है, लेकिन हेड का कहना है कि वह शर्त लगाकर कह सकते हैं कि दोनों दो साल बाद होने वाले वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे।
हेड ने अक्षर पटेल के साथ मीडिया से बात करते हुए कहा, “दो क्वालिटी प्लेयर, सफ़ेद गेंद क्रिकेट के दो महान खिलाड़ी। शायद विराट सबसे बड़े व्हाइट-बॉल प्लेयर हैं। और रोहित भी उनसे बहुत पीछे नहीं हैं।
एक ओपनर होने के नाते मैं रोहित को बहुत मानता हूं और उन्होंने जो किया है वो कमाल है। मुझे लगता है दोनों तब भी केवल 37 साल के होंगे, है ना?”
आईपीएल की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-दूसरे के खिलाफ सभी फॉर्मेट में नियमित रूप से खेलते हैं और खिलाड़ी एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। लेकिन हेड ने बताया कि उन्होंने कभी रोहित से उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर बात नहीं की, और वे ऐसा करने की सोच रहे हैं।
हेड ने कहा, “दूरी से उनकी बल्लेबाज़ी देखना अच्छा लगता है। मैं भी उसी तरह के खेल को पसंद करता हूं। आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार आमना-सामना हुआ है, और वे क्रिकेट सही तरीके से खेलते हैं।
लेकिन कभी उनसे बातचीत या साथ खेलने का मौका नहीं मिला। उम्मीद है आगे कभी मौका आएगा, क्योंकि लगता है वे अभी कुछ समय और खेलेंगे।”
जब हेड से पूछा गया कि क्या वे एशेज से पहले भारत के खिलाफ सभी आठ सफेद गेंद मैच खेलेंगे, तो उन्होंने बचते हुए जवाब दिया।
कैमरून ग्रीन के बाहर होने पर हेड ने कहा कि यह एशेज को ध्यान में रखते हुए एहतियातन फैसला है।
उन्होंने कहा, “ग्रीन ठीक ही होंगे। अभी उनसे बात नहीं हुई है। हमारे पास जोश हेज़लवुड भी उसी स्थिति में हैं। अफसोस है कि वह भारत के खिलाफ इन मैचों में नहीं होंगे, लेकिन एशेज पर इसका असर नहीं होगा।”
हेड को उम्मीद है कि यह सीरीज़ हमेशा की तरह कड़ी टक्कर वाली होगी।
हेड बोले, “हमेशा एक बड़ी सीरीज़ होती है। अगर आप खिलाड़ियों को देखें तो आठ मुकाबलों में दोनों तरफ़ हाई स्किल वाले खिलाड़ी हैं। गर्मियों की बहुत रोमांचक शुरुआत होने वाली है.”








