कैसे विराट-रोहित की मौजूदगी में शुभमन गिल एक बेहतर कप्तान बनेंगे!

पर्थ में शुक्रवार को बाएँ हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा कि भारतीय वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसी दिग्गज मौजूदगी हाल ही में कप्तान बने शुभमन गिल की नेतृत्व क्षमता को निखारने में ही मदद करेगी।

अक्षर ने बताया कि रोहित और कोहली, जिन्होंने मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारत के लिए नहीं खेला, पहले जैसे ही बेहतरीन नजर आ रहे हैं। भारत ने रविवार को होने वाले पहले वनडे से पहले दूसरा अभ्यास सत्र पूरा किया।

हालांकि रोहित ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी, उसके बाद गिल ने वनडे कप्तानी संभाली।

अक्षर ने मीडिया से कहा, “गिल के लिए यह परफेक्ट है कि रोहित भैय्या और विराट भैय्या साथ हैं। दोनों कप्तान रह चुके हैं, तो वे अपने इनपुट भी देंगे। इससे गिल की कप्तानी में काफी ग्रोथ होगी।”

“अब तक गिल की कप्तानी की सबसे अच्छी बात यह रही है कि वे दबाव में नहीं आए हैं।” लंबे समय बाद रोहित और कोहली भले ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हों, अक्षर ने कहा कि वे नेट्स में पहले जैसे ही तेज नजर आ रहे हैं।

अक्षर बोले, “जैसा ट्रैविस (हेड) ने कहा, दोनों विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। पहला मैच होने के बाद पता चलेगा कि फॉर्म कैसी है। वे प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं, उन्हें पता है क्या करना है। वे बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अभ्यास कर रहे थे, तो मुझे लगता है कि वे तैयार हैं।”

“दोनों नेट्स में और फिटनेस के मामले में बहुत अच्छे दिख रहे हैं,” ऑलराउंडर ने कहा, जो एक दशक पहले पहली बार भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया आए थे।

अधिकतर भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं, इसलिए उन्हें यहां की परिस्थितियों की आदत है। अक्षर ने कहा कि अब ड्रेसिंग रूम की बातचीत पिच की उछाल से ज्यादा विपक्ष की रणनीति पर होती है।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि 2015 (पहली ऑस्ट्रेलिया यात्रा) के बाद से काफी बदलाव आया है। पहले जब हम आते थे, तो बात पिच और कंडीशंस की होती थी और हम कम मैच खेलते थे।”

“2015 विश्व कप के बाद हमने यहां नियमित खेलना शुरू किया, सीरीज लंबी होने लगीं और इसके बाद बल्लेबाजों ने अच्छा करना शुरू किया।”

“अब जब हम यहां आते हैं तो ऐसा नहीं लगता कि यह ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन है और हमें बहुत तैयार रहना पड़ेगा। अब हम सोचते हैं कि रन कहां बनाए जा सकते हैं। हम रणनीति और टाइमिंग की बात करते हैं, पिच की नहीं, कि कैसे प्लान बनाया जाए,” अक्षर ने कहा।

रवींद्र जडेजा की जगह चुने जाने के बाद अक्षर के सामने इस सीरीज में बड़ी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, “मुझे इस सीरीज को लेकर पूरा भरोसा है। एशिया कप में मैंने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। लंबे समय बाद (2022 टी20 विश्व कप के बाद) मैं ऑस्ट्रेलिया में खेलूंगा। मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं।”