
नई दिल्ली के ऊर्जावान घरेलू दर्शकों के सामने दबंग दिल्ली ने शुक्रवार को पुणेरी पलटन को 31-28 से हराकर प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12 का खिताब अपने नाम कर लिया।
यह दिल्ली का दूसरा पीकेएल खिताब है — टीम ने इससे पहले सीज़न 8 में कप्तान जोगिंदर नरवाल (जो अब टीम के हेड कोच हैं) की अगुवाई में चैंपियनशिप जीती थी।
दिल्ली इस जीत के साथ यू मुम्बा (सीज़न 2) के बाद पहली घरेलू टीम बन गई जिसने अपने मैदान पर खिताब जीता। वहीं, फज़ल अत्राचली पीकेएल इतिहास के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी बन गए।
नीरज नरवाल और अजिंक्य पवार ने क्रमशः 8 और 6 अंक जुटाकर दिल्ली की रेडिंग यूनिट की अगुवाई की।
पुणेरी पलटन की ओर से आदित्य शिंदे ने शानदार सुपर 10 बनाया और अभिनेश नटराजन ने 4 टैकल पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन उनकी मेहनत बेकार गई।
शुरुआत में अस्लम इनामदार और आशु मलिक ने अपनी-अपनी टीमों के लिए खाता खोला। जल्द ही नीरज नरवाल ने दबंग दिल्ली के लिए कमान संभाली और एक दो-अंकी रेड और एक टैकल से अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई।
गौरव खत्री के लगातार सुपर टैकल्स की बदौलत पुणेरी पलटन ने मुकाबला रोमांचक बना दिया। पहले क्वार्टर के अंत में अजिंक्य पवार ने दिल्ली को दो अंकों की बढ़त दिलाए रखी, जबकि दोनों टीमों ने डू-ऑर-डाई रेड्स का सहारा लिया।
पहले हाफ के आखिरी पांच मिनट में अजिंक्य पवार ने दबंग दिल्ली के लिए मैच का पहला ऑल आउट कराया, जिससे टीम को बढ़त मिली। हालांकि अभिनेश नटराजन के तीसरे सुपर टैकल ने अंतर को घटाकर एक अंक तक ला दिया।
इसके बाद नीरज नरवाल की सुपर रेड ने दिल्ली की बढ़त को आठ अंकों तक पहुंचा दिया।
आदित्य शिंदे और पंकज मोहिते ने पलटन की वापसी की कोशिश की, लेकिन अजिंक्य पवार की एक और मल्टी-पॉइंट रेड ने दिल्ली को हाफ टाइम पर 20-14 से आगे बनाए रखा।
दूसरे हाफ में दिल्ली ने संयम बरतते हुए अपनी बढ़त बचाए रखी। पुणेरी पलटन ने वापसी की कोशिशों में डिफेंस और डू-ऑर-डाई रणनीति का सहारा लिया।
गुरदीप ने दो टैकल्स के जरिए अंतर को चार अंकों तक घटाया, लेकिन दिल्ली के सुपर टैकल ने फिर छह अंकों की बढ़त दिला दी।
आशु मलिक के पहले अंक और अनुराग के सुपर टैकल ने दिल्ली की बढ़त को आठ अंकों तक बढ़ा दिया।
हालांकि पुणेरी पलटन ने हार नहीं मानी — मोहम्मद अम्मान के टैकल और आदित्य शिंदे की लगातार रेड्स से उन्होंने अंतर घटाकर 28-25 कर दिया।
अंतिम तीन मिनटों में मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया।
नीरज नरवाल ने दिल्ली के लिए तीन अंकों की बढ़त फिर से हासिल की, लेकिन आदित्य शिंदे की दो-अंकी रेड से अंतर सिर्फ एक अंक का रह गया।
अंतिम मिनट में जब स्कोर बेहद नज़दीक था, तब फज़ल अत्राचली ने अपने अनुभव का परिचय देते हुए आदित्य शिंदे पर निर्णायक टैकल किया और दिल्ली को दूसरी बार पीकेएल ट्रॉफी दिलाई — इस बार अपने घरेलू मैदान पर।
फाइनल स्कोर: दबंग दिल्ली – 31 पुणेरी पलटन – 28








