
पर्थ में रविवार को खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। लेकिन टीम इंडिया के दो सबसे बड़े दिग्गज — रोहित शर्मा और विराट कोहली — उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
बादलों से घिरे मौसम में जोश हेज़लवुड ने रोहित शर्मा को ज्यादा उछाल वाली गेंद पर चकमा दिया। गेंद ने किनारा लिया और मैट रेंसॉ ने सेकेंड स्लिप में कैच लपक लिया।
रोहित ने 14 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाए और पवेलियन लौट गए।
रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली जोरदार स्वागत के बीच क्रीज़ पर उतरे। लेकिन वह 8 गेंद खेलकर बिना खाता खोले ही वापस लौट गए। मिचेल स्टार्क ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद फेंकी, कोहली ने शरीर से दूर जाकर ड्राइव खेलना चाहा लेकिन मोटा बाहरी किनारा लगा। बैकवर्ड पॉइंट पर कूपर कॉनॉली ने शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ा।
कोहली, जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया में 5 वनडे शतक दर्ज हैं, ने यहां पहली बार (30 पारियों में) डक झेला। स्टार्क अब जेम्स एंडरसन के बाद ऐसे दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं जिन्होंने कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार ‘डक’ पर आउट किया है।
यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में 30 पारियों में यह कोहली का पहला ‘जीरो’ है।
वरिष्ठ भारतीय सितारों की वापसी को लेकर बने हाइप के बीच रोहित और कोहली दोनों ही पहले 7 ओवर में पवेलियन लौट गए।
अगले ओवर में कप्तान शुभमन गिल भी 10 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे भारत की मुश्किलें और बढ़ गईं।
रोहित (8), गिल (10) और कोहली (0) ने मिलकर सिर्फ 18 रन बनाए — यह किसी वनडे में इस ट्रायो का अब तक का सबसे कम संयुक्त स्कोर है, जब तीनों ने बल्लेबाज़ी की हो। इससे पहले सबसे कम 25 रन इन तीनों ने 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ पालेकेले में बनाए थे (रोहित 11, गिल 10, कोहली 4)।
भारत के टॉप-3 बल्लेबाज़ों का यह संयुक्त स्कोर 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर) के बाद सबसे कम है, जब केएल राहुल (1), रोहित शर्मा (1) और विराट कोहली (1) ने कुल 3 रन बनाए थे।








