
भारतीय स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना का दबदबा एकदिवसीय रैंकिंग में अब भी कायम है। मौजूदा आईसीसी महिला विश्व कप (भारत और श्रीलंका) में खराब शुरुआत के बावजूद वह बल्लेबाजी चार्ट में नंबर-1 पर बनी हुई हैं।
मंधाना के पास फिलहाल 791 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, जो इंग्लैंड की नैट स्कीवर-ब्रंट (731) से 60 प्वाइंट आगे हैं। विश्व कप में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 8 और पाकिस्तान के खिलाफ 23 रन बनाए। लेकिन टूर्नामेंट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की WODI सीरीज में उन्होंने लगातार शतक जड़े थे।
ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 713 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
विश्व कप में शतक लगाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स (706) और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर (697) चौथे और पांचवें पायदान पर पहुंच गई हैं। दोनों ने मंधाना के अंतर को और कम कर दिया है। गार्डनर ने सात स्थान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की, वहीं ताजमिन दो पायदान ऊपर चढ़ीं।
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने भी सात पायदान की छलांग लगाकर आठवां स्थान हासिल किया। पाकिस्तान की सिद्रा अमीन ने भारत के खिलाफ कोलंबो में 81 रन की पारी खेलकर टॉप-10 में जगह बनाई और अपने करियर की बराबरी की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की।
गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 792 अंकों के साथ नंबर-1 पर हैं। वहीं, भारत की दीप्ति शर्मा 640 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं, हालांकि वह एक स्थान खिसक गई हैं।








