विमेंस वर्ल्ड कप: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत संतुलन और रोटेशन पर लगाएगा दांव!

कोलंबो में होने वाले विमेंस वर्ल्ड कप मैच में भारत जब पाकिस्तान से भिड़ेगा तो क्रिकेट से ज़्यादा भावनाओं का टकराव दिखेगा। पाकिस्तान जहां तालमेल और संतुलन बनाने के लिए जूझ रहा है, वहीं भारत स्पष्ट रूप से फ़ेवरेट के तौर पर मैदान में उतरेगा।

रिकॉर्ड से तो नतीजे में ज्यादा सस्पेंस नहीं है, लेकिन पुरुषों के एशिया कप के तीन लगातार रविवारों के बाद अब बारी महिलाओं की है।

भारत और पाकिस्तान अब तक महिलाओं के क्रिकेट में 27 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। भारत ने इनमें से 24 जीते हैं और पाकिस्तान केवल तीन — वो भी टी20 क्रिकेट में।
वनडे में तो भारत ने दोनों टीमों के बीच खेले सभी 11 मैच जीते हैं, यानी 100% सफलता दर।

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप सफर
भारत ने अपने पहले मुकाबले में मेज़बान श्रीलंका को 59 रन से हराया।
वहीं पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों सात विकेट की करारी हार मिली, जहां उनकी बल्लेबाज़ी बुरी तरह बिखर गई।

एक-एक मैच खेलने के बाद भारत अभी अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। “वूमेन इन ब्लू” को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ वे अपने नेट रन रेट को मज़बूत करेंगी, जो टूर्नामेंट के अंत में निर्णायक हो सकता है।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम आत्मविश्वास से भरी है। श्रीलंका के खिलाफ जब स्कोर 124/6 था तब निचले क्रम ने ज़िम्मेदारी ली और 47 ओवर में 250 से ऊपर का लक्ष्य सेट किया। इससे टीम की गहराई साफ़ झलकती है।

भारत की सबसे बड़ी ताकत अब भी उसकी बल्लेबाज़ी है, लेकिन मज़बूत गेंदबाज़ी अटैक वाली टीमों के सामने बल्लेबाज़ों को और ज़िम्मेदारी दिखानी होगी।

रणनीति और बदलाव
कोलंबो की पिच पर शुरुआती ओवरों में सीम मूवमेंट देखने को मिला, जैसा कि बांग्लादेश-पाकिस्तान मैच में हुआ। ऐसे में भारत रेणुका सिंह को शुरुआती गेंदबाज़ के तौर पर खिलाने का दांव खेल सकता है। हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से चोट से वापसी के बाद अभी उनकी लय पूरी तरह नहीं लौटी है।

पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी बल्लेबाज़ी है। पहले मैच में उन्होंने साझेदारियाँ नहीं बनाईं और लगातार विकेट गंवाए, यहां तक कि एक बल्लेबाज़ हिट-विकेट भी आउट हुई।
गेंदबाज़ी में डायना बेग और फ़ातिमा सना ने नियंत्रण दिखाया, लेकिन उनके पास बचाव के लिए स्कोर ही नहीं था।

पाकिस्तान अपनी सारी भिड़ंत एक ही मैदान पर खेल रहा है, यह उन्हें मदद दे सकता है, लेकिन भारत जैसी मज़बूत टीम के खिलाफ जीत के लिए उन्हें बड़ा कमबैक करना होगा।

मैदान से बाहर की हलचल
2022 वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान कप्तान बिस्माह मरूफ़ की बच्ची के साथ खेलना अब अतीत बन चुका है।
दोनों देशों के बीच बिगड़े रिश्तों को देखते हुए, भारतीय खिलाड़ी इस बार भी एशिया कप की तरह पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से बच सकते हैं।


टीमें:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा चैत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरनी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़

पाकिस्तान: फ़ातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीक़ी (उप-कप्तान), आलिया रियाज़, डायना बेग, ऐमन फ़ातिमा, नाशरा संधू, नतालिया परवेज़, ओमैमा सोहैल, रमीम शमीम, सदफ़ शमास, सादिया इक़बाल, शव्वाल जुल्फ़िकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज़, सैयदा अरोब शाह