शुभमन गिल बीमारी के चलते दलीप ट्रॉफी से बाहर : रिपोर्ट

भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल बीमारी से उबरने के लिए चंडीगढ़ स्थित अपने घर पर आराम कर रहे हैं और इसी वजह से वह दलीप ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत गुरुवार, 28 अगस्त से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में होनी है।

गिल को नॉर्थ ज़ोन टीम का कप्तान चुना गया था। क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में टीम फिज़ियोथेरेपिस्ट ने उनका मेडिकल मूल्यांकन किया और इसकी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंप दी गई।

गिल की गैरमौजूदगी में उप-कप्तान अंकित कुमार को टीम की कमान सौंपी जाने की संभावना है। वहीं, शुभम रोहिल्ला को गिल की जगह स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

भारत की एशिया कप 2025 टीम का हिस्सा बने अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा केवल ईस्ट ज़ोन के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे और फिर राष्ट्रीय दायित्वों के लिए रवाना होंगे। उनकी जगह अनुज ठकराल और गुरनूर बरार को चुना गया है।

नॉर्थ ज़ोन स्क्वॉड (दलीप ट्रॉफी के लिए): शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार, आयुष बडोनी, यश धुल, अंकित कालसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युधवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, औकिब नबी, कनैया वाधवान (विकेटकीपर)

रिज़र्व खिलाड़ी: शुभम अरोड़ा (विकेटकीपर), जसकरणवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, अबिद मुश्ताक, निशुंक बिर्ला, उमर नज़ीर, दिवेश शर्मा

गिल को भारत की टी20 टीम का उप-कप्तान भी नियुक्त किया गया है, जो 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले एशिया कप में खेलेगी। भारत अपना अभियान बुधवार, 10 सितंबर को UAE के खिलाफ शुरू करेगा।

गिल ने हाल ही में इंग्लैंड में हुई टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाँच टेस्ट में 754 रन बनाए, औसत 75.40 रहा और चार शतक जड़े। वे इंग्लैंड में एक सीरीज़ में 700 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज़ बने।

भारत, नए कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में, अपना खिताबी बचाव दुबई में UAE के खिलाफ शुरू करेगा। इसके बाद बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा और फिर 19 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ओमान से भिड़ेगा।