टीम इंडिया से नज़रअंदाज़ किए जाने के बाद सरफराज़ खान ने लगाया धमाकेदार शतक, दिया करारा जवाब!

चेन्नई में मंगलवार को खेले गए ऑल इंडिया बुच्ची बाबू इनविटेशनल टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ़ मुकाबले में सरफराज़ खान ने काउंटर-अटैकिंग 111 रन की पारी खेलकर मुंबई को मुश्किल हालात से बाहर निकाला।

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी, लेकिन टीम 84/4 पर लड़खड़ा गई थी। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज़ सरफराज़ ने मोर्चा संभाला और अपनी 112 गेंदों की पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़कर टीम की पारी को संभाल लिया।

एमआरएफ पचैयप्पा ग्राउंड पर दाएँ हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अपनी सेंचुरी 99वीं गेंद पर छक्का लगाकर पूरी की। इससे पहले भी उन्होंने इस टूर्नामेंट में TNCA XI के खिलाफ़ 138 रन बनाए थे।

हाल ही में सरफराज़ को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से वे भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने पिछले साल राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट डेब्यू किया था।

मुंबई ने एक समय 69 बिना नुकसान से 84/4 का स्कोर बना लिया था, जब सलामी बल्लेबाज़ सुर्यांश शेजड़े (1), प्रग्नेश कंपील्लेवार (3), दिव्यांश सक्सेना (46) और मुशीर खान (30) जल्दी आउट हो गए।

दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने 346/9 रन बना लिए थे। शम्स मुलानी 50* पर नाबाद थे, जबकि तनुश कोटियन 48 पर आउट होकर अपना अर्धशतक चूक गए।

इसी टूर्नामेंट में, रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार अंदाज़ में वापसी करते हुए 133 रन (144 गेंद, 10 चौके, 4 छक्के) की पारी खेली और महाराष्ट्र को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ़ 440 रन तक पहुँचाया। उनका बेहतरीन साथ दिया अर्शिन कुलकर्णी ने, जिन्होंने 190 गेंदों पर 146 रन (16 चौके, 1 छक्का) बनाए। हिमाचल के लिए प्रिंस ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 7/144 के आंकड़े दर्ज किए।

छत्तीसगढ़ के शशांक तिवारी ने 5/54 लेकर TNCA प्रेसिडेंट XI को 266 पर समेटा। जवाब में छत्तीसगढ़ ने 4/0 बनाए।

वहीं TNCA XI के लिए चंद्रशेखर डीटी ने तीन विकेट झटके, जिससे बंगाल की टीम 58/4 पर सिमट गई और अब भी 145 रन पीछे है। बंगाल के लिए राहुल प्रसाद ने 5/44 झटके।