पीकेएल: यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को 6-5 से टाई-ब्रेकर में हराया!

जयपुर में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (PKL) के मुकाबले में यूपी योद्धा ने रोमांचक टाई-ब्रेकर में बेंगलुरु बुल्स को 6-5 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में निर्धारित समय तक स्कोर 36-36 से बराबर रहा, जिसके बाद मैच टाई-ब्रेकर में गया।

यूपी टीम के लिए भवानी राजपूत ने 10 अंक लेकर शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें गुमन सिंह (3), आशु सिंह (4), सुमित सांगवान (4) और गगन गौड़ा (6) ने बेहतरीन सहयोग दिया।

अब यूपी योद्धा 29 सितंबर को नई दिल्ली में गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी, जबकि बेंगलुरु बुल्स 2 अक्टूबर को पुनेरी पलटन का सामना करेगी।

पहले हाफ में बुल्स ने 20-19 की मामूली बढ़त बना ली थी और मैच कांटे का हो गया था। लेकिन दूसरे हाफ में यूपी योद्धा ने दो ऑल-आउट और सात टैकल पॉइंट्स की मदद से अगले 20 मिनट में 17 अंक बटोरे और वापसी की।

यूपी योद्धा ने एक सुपर रेड के साथ 44.68% रेड स्ट्राइक रेट और 38.3% रेड सक्सेस रेट हासिल किया। डिफेंस में उनका 42.86% टैकल सक्सेस रेट विरोधियों के 36.67% से कहीं बेहतर रहा।