
जयपुर के एसएमएस इनडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को 39-33 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान दोबारा हासिल कर लिया।
गौरव खत्री और विशाल भारद्वाज ने पुणेरी पलटन के लिए बेहतरीन डिफेंसिव खेल दिखाते हुए क्रमशः सात और छह टैकल्स के साथ हाई फाइव पूरे किए। हालांकि भरत हुड्डा ने सुपर 10 लगाया, लेकिन उनकी टीम मैच नहीं जीत पाई।
दोनों टीमों ने मुकाबले की शुरुआत जोरदार अंदाज़ में की। भरत हुड्डा और असलम इनामदार ने रेड और टैकल्स के जरिए अपनी-अपनी टीमों को बढ़त दिलाने की कोशिश की। पंकज मोहिते की रेड और विशाल भारद्वाज के टैकल के साथ पलटन दो अंकों से आगे निकल गई।
हालांकि, तेलुगु टाइटंस ने जल्दी वापसी की और अवि दुहन के सुपर टैकल की बदौलत स्कोर 6-6 से बराबरी पर ला दिया। मैच कांटे का रहा, जहां विजय मलिक की सफल डू-ऑर-डाई रेड और पंकज मोहिते व असलम के योगदान से स्कोर पहले क्वार्टर के अंत में 8-7 रहा, पुणेरी पलटन बस एक अंक से आगे थी।
पीकेएल 10 की चैंपियन टीम पुणेरी पलटन ने विशाल भारद्वाज के टैकल से चार अंकों की बढ़त बना ली और पहला ऑल आउट किया। विजय मलिक के चार रेड पॉइंट्स ने टाइटंस को नजदीक बनाए रखा, लेकिन स्कोरबोर्ड चलता रहा।
पलटन के डिफेंडर्स दोनों छोर पर शानदार खेल दिखा रहे थे। असलम इनामदार अजेय साबित हो रहे थे, जबकि गौरव खत्री ने चार टैकल पॉइंट्स लेकर टीम को पूरी तरह नियंत्रण में ला दिया। हाफ टाइम तक स्कोर 24-14 रहा।
दूसरे हाफ में आदित्य शिंदे और पंकज मोहिते ने दबाव बनाए रखा। वहीं भरत हुड्डा ने अपनी लय पकड़ते हुए टाइटंस को वापसी कराने की कोशिश की और अंतर घटाकर छह अंक कर दिया।
आखिरी दस मिनट से कम समय शेष रहते पुणेरी पलटन ने नौ अंकों की बढ़त बनाए रखी। गौरव खत्री ने भरत हुड्डा पर सुपर टैकल कर अपना हाई फाइव पूरा किया और टाइटंस की रफ्तार थाम दी।
हालांकि भरत हुड्डा लगातार रेड्स से अंक जुटा रहे थे और अवि दुहन ने एक और सुपर टैकल किया, लेकिन विशाल भारद्वाज ने भी हाई फाइव पूरा कर पलटन का पलड़ा भारी बनाए रखा।
समय खत्म होते-होते पुणेरी पलटन ने अपनी बढ़त कायम रखी। भले ही भरत हुड्डा ने टाइटंस के लिए सुपर 10 पूरा किया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। 39-33 की जीत के साथ पुणेरी पलटन ने अंक तालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।