PKL 12: आशु मलिक की धमाकेदार खेल से दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को हराया!

विशाखापट्टनम के विश्‍वनाध स्‍पोर्ट्स क्‍लब में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में दबंग दिल्ली के.सी. ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु बुल्स को 41-34 से शिकस्त दी। बुल्स ने भले ही आख़िरी पलों में जोरदार वापसी की कोशिश की, लेकिन दिल्ली मज़बूती से खड़ी रही। दिल्ली की तरफ से आशु मलिक ने 15 अंक, नीरज नरवाल ने 7 अंक जोड़े, जबकि डिफेंडर सुरजीत सिंह, फ़ज़ल अत्राचली और सौरभ नंदल ने बेहतरीन खेल दिखाया। बुल्स के लिए अलीरेज़ा मिर्ज़ाइअन का सुपर 10 ही एकमात्र राहत बना।

मैच का हाल

दबंग दिल्ली ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए जल्दी बढ़त बना ली।

आशु मलिक ने लगातार रेड प्वॉइंट्स जुटाए। उनका शानदार सुपर रेड, जिसमें योगेश, आशीष मलिक और अंकुश राठी आउट हुए, मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ।

बुल्स की तरफ से केवल अलीरेज़ा मिर्ज़ाइअन ही कुछ विरोध करते दिखे, लेकिन जब सुरजीत सिंह ने उन पर ज़ोरदार टैकल कर पहला ऑल आउट कराया, तो बुल्स 13-5 से पिछड़ गए और वापसी बेहद मुश्किल हो गई।

हाफ टाइम तक दबंग दिल्ली का दबदबा

पहले हाफ में दिल्ली ने अपनी पकड़ मज़बूत रखी और 21-11 की लीड बना ली।

आशु मलिक ने शानदार रेडिंग करते हुए हाफ टाइम से पहले ही सुपर 10 पूरा किया।

नीरज नरवाल ने भी अहम अंक जुटाए।

बुल्स की ओर से अलीरेज़ा ने चार रेड प्वॉइंट्स बनाए, लेकिन लगातार असफल रेड्स और डिफेंस की ग़लतियों ने उन्हें पीछे धकेला।

तीसरे क्वार्टर में दिल्ली का शिकंजा और कसता गया

तीसरे क्वार्टर में सीज़न 8 के चैम्पियन दिल्ली ने बढ़त 34-17 तक पहुँचा दी।

आशु मलिक हर बार रेड में अंक बटोरते रहे।

डिफेंस में सुरजीत सिंह और फ़ज़ल अत्राचली ने दीवार की तरह खेल दिखाया।

सुरजीत ने मिर्ज़ाइअन को ज़बरदस्त टैकल कर दूसरा ऑल आउट कराया, जिससे दिल्ली की बढ़त और बढ़ गई।

आख़िरी पलों में बुल्स की वापसी बेकार

बेंगलुरु के लिए आशीष और अलीरेज़ा ने कुछ अंक जुटाए।

आकाश शिंदे ने आशु मलिक पर शानदार सुपर टैकल किया।

गणेशा हनमंतगोल और जितेंद्र यादव की रेड्स ने थोड़ी उम्मीद जगाई।

जितेंद्र यादव ने आख़िरी पलों में एक शानदार सुपर टैकल भी किया।

लेकिन नीरज नरवाल की लगातार सफल रेड्स ने दिल्ली को फिर पटरी पर ला दिया।

हालाँकि बुल्स ने आख़िरी में एक ऑल आउट निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

फाइनल स्कोर: दबंग दिल्ली 41 – 34 बेंगलुरु बुल्स।