
बुधवार को जारी ताज़ा ICC ODI गेंदबाज़ी रैंकिंग्स में दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज ने नंबर-1 स्थान फिर से हासिल कर लिया है, जबकि टीम इंडिया के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव खिसककर तीसरे पायदान पर पहुँच गए हैं।
महाराज ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ केर्न्स में खेले गए तीन मैचों की सीरीज़ के पहले वनडे में 98 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 33 रन देकर 5 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्होंने कुलदीप और श्रीलंका के महेश तीक्षाना को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया। नवंबर और दिसंबर 2023 में भी महाराज थोड़े समय के लिए नंबर-1 पर रहे थे।
भारत की ओर से कुलदीप के अलावा रवींद्र जडेजा ही टॉप-10 गेंदबाज़ों में जगह बनाए हुए हैं।
अन्य गेंदबाज़ों की रैंकिंग
वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ जेडन सील्स ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 18 रन देकर 6 विकेट झटकने के बाद 15 स्थान की छलांग लगाकर 18वां स्थान पाया।
वेस्टइंडीज़ के ऑफ़ स्पिनर रोस्टन चेज़ पाँच स्थान ऊपर चढ़कर 58वें स्थान पर पहुँच गए।
पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद 15 स्थान की बढ़त लेकर संयुक्त रूप से 39वें स्थान पर आ गए।
बल्लेबाज़ी रैंकिंग
शुभमन गिल 784 अंकों के साथ पुरुषों की ODI बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर-1 पर बने हुए हैं। भारत के श्रेयस अय्यर छठे स्थान पर मौजूद हैं।
वेस्टइंडीज़ कप्तान शाई होप ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आख़िरी वनडे में नाबाद 120 रन ठोकने के बाद दो स्थान ऊपर चढ़कर 9वें पायदान पर जगह बनाई।
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श छह स्थान की छलांग लगाकर 48वें नंबर पर पहुँचे।
दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम चार स्थान ऊपर चढ़कर 21वें स्थान पर आ गए।
कप्तान टेम्बा बावुमा पाँच स्थान ऊपर जाकर 23वें स्थान पर पहुँच गए।
T20I रैंकिंग
भारत के अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव छठे और यशस्वी जायसवाल 10वें पायदान पर हैं।
दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस नौ स्थान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर आ गए।
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल क्रमशः 25वें और 30वें स्थान पर पहुँच गए।
गेंदबाज़ी में:
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा 44वें से बढ़कर 37वें स्थान पर पहुँच गए।
ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस तीन स्थान ऊपर चढ़कर 9वें पायदान पर आ गए।
जोश हेज़लवुड भी दो स्थान चढ़कर 18वें स्थान पर आ गए।