
20 से अधिक साल के शानदार करियर के बाद भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। 42 वर्षीय हरियाणा के इस क्रिकेटर ने 2024 तक आईपीएल खेला और भारत के लिए आखिरी बार 2017 में मैदान पर उतरे थे।
मिश्रा, जो आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने वाले अकेले गेंदबाज़ हैं, ने पीटीआई से कहा— “मैंने रिटायर होने का फैसला कर लिया है।”
मिश्रा ने बताया कि यह फैसला उन्होंने मुख्य रूप से नई पीढ़ी को मौका देने और बार-बार होने वाली चोटों की वजह से लिया है। लेग स्पिनर ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 76 और वनडे में 64 विकेट झटके।
अपने शानदार फर्स्ट-क्लास करियर में मिश्रा ने 535 विकेट लिए। वहीं लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में उनके नाम क्रमशः 252 और 285 विकेट दर्ज हैं। सिर्फ आईपीएल में ही उन्होंने 166 विकेट झटके, चार अलग-अलग टीमों (सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स) के लिए खेलते हुए। उनका औसत 23.98 और इकोनॉमी रेट 7.36 रहा।
मिश्रा ने भारत के लिए 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया और 2008 में मोहाली टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) में टेस्ट कैप हासिल की। उस डेब्यू मैच में उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। यही उनके करियर का एकमात्र पांच विकेट हॉल रहा।
मिश्रा ने भावुक बयान में कहा— “क्रिकेट के साथ बिताए ये 25 साल (2000 से फर्स्ट क्लास डेब्यू) मेरी ज़िंदगी के लिए अविस्मरणीय रहे। मैं बीसीसीआई, प्रशासन, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, सपोर्ट स्टाफ, अपने साथियों और परिवार का आभारी हूं। सबसे बड़ा धन्यवाद उन फैंस को, जिन्होंने हमेशा मुझे प्यार और समर्थन दिया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें दीं और हर पल मेरे लिए ख़ास रहा।”
2024 आईपीएल सीज़न में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेला गया मैच उनका आखिरी प्रोफेशनल मैच था। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के उभार के बाद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर ठहर गया।
मिश्रा ने यह भी कहा कि वे आगे कोचिंग और कमेंट्री में हाथ आज़माना चाहते हैं।