कैबिनेट ने भारत की 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स बोली को मंज़ूरी दी, अहमदाबाद मेज़बान शहर प्रस्तावित!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारत की 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी की बोली को मंज़ूरी दे दी गई। अहमदाबाद को “आदर्श” स्थान बताया गया है, क्योंकि वहाँ विश्वस्तरीय स्टेडियम, अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएँ और उत्साही खेल संस्कृति मौजूद है।

यह निर्णय भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) द्वारा “एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट” दाखिल करने और प्रस्ताव को मंज़ूरी देने के कुछ ही दिनों बाद लिया गया।

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार: “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) 2030 की बोली लगाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी।”

इसके साथ ही, कैबिनेट ने होस्ट कोलैबोरेशन एग्रीमेंट (HCA) पर हस्ताक्षर करने, संबंधित मंत्रालयों और विभागों से गारंटी देने तथा गुजरात सरकार को आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करने की भी मंज़ूरी दी है—यदि भारत की बोली स्वीकार कर ली जाती है।

IOA से उम्मीद है कि वह अगले 48 घंटों में प्रक्रिया पूरी कर लेगा। इस आयोजन की बोली लगाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। भारत में आख़िरी बार 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित हुए थे।

मेज़बान देश का चयन नवंबर के अंतिम सप्ताह में ग्लासगो में होने वाली कॉमनवेल्थ स्पोर्ट जनरल असेंबली में किया जाएगा। कनाडा ने वित्तीय कारणों का हवाला देकर अपनी दावेदारी वापस ले ली है, जिससे भारत की संभावना और मज़बूत हो गई है।

कैबिनेट बैठक के बाद PIB के बयान में अहमदाबाद को उपयुक्त मेज़बान शहर बताया गया। “अहमदाबाद एक आदर्श मेज़बान शहर है, जो विश्वस्तरीय स्टेडियम, अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएँ और उत्साही खेल संस्कृति प्रदान करता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, जो दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, पहले ही अपनी क्षमता दिखा चुका है जब उसने 2023 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फ़ाइनल को सफलतापूर्वक आयोजित किया।”