एशिया कप विवाद: भारत के हैंडशेक से इंकार पर पाकिस्तान पहुँचा एसीसी!

दुबई में हुए एशिया कप मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में शिकायत दर्ज कराई। पाकिस्तान ने इसे “खेल भावना के खिलाफ” बताया और दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम की सात विकेट से जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार देर रात बयान जारी कर कहा कि भारत का बर्ताव खेल की भावना के खिलाफ था।

पीसीबी ने कहा: “टीम मैनेजर नवीन चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने के व्यवहार पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। इसे खेल भावना के खिलाफ माना गया। विरोध स्वरूप हमने अपने कप्तान को पोस्ट-मैच सेरेमनी में नहीं भेजा।”

चूँकि टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीमें दो बार और आमने-सामने हो सकती हैं, इसलिए यह घटनाक्रम दोहराए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।

सूर्यकुमार यादव ने पहले ही इस फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि यह पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति समर्थन जताने का तरीका था।

पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था।

सूर्यकुमार ने कहा: “हमने यह टीम कॉल लिया था। हम सिर्फ खेलने आए थे। हमने अपना जवाब दे दिया। कुछ बातें खेल भावना से परे होती हैं। हम यह जीत अपने सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हिस्सा लिया और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।”

यह पहली बार था जब कश्मीर में हुए इस घिनौने आतंकी हमले और पाकिस्तान में आतंकी ढाँचों पर भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद दोनों कट्टर प्रतिद्वंदी क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने हुए।

भारत ने खेल के हर पहलू में पाकिस्तान को पछाड़ दिया और मैच एकतरफ़ा रहा।

सूर्यकुमार ने टॉस के दौरान भी पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से न तो बात की और न ही हाथ मिलाया।

पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट इस रवैये से नाखुश था, और मैच खत्म होने पर हैंडशेक न मिलने की घटना के बाद सलमान ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया।

पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने कहा: “हम हाथ मिलाना चाहते थे लेकिन निराशा है कि विपक्षी टीम ने ऐसा नहीं किया। जिस तरह हमने खेला, उससे निराश हैं, लेकिन हम हाथ मिलाना चाहते थे।”

“सलमान का पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में न आना उसी घटना का असर था।”

टॉस पर क्या हुआ, इस पर पीसीबी ने कहा: “मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट ने टॉस के समय कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि वे अपने भारतीय समकक्ष से हाथ न मिलाएँ। पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने इस व्यवहार को खेल भावना के खिलाफ बताते हुए विरोध दर्ज कराया है।”