ऐतिहासिक उपलब्धि: राशिद खान टी20 क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने!

अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रचते हुए 650 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने यह उपलब्धि मंगलवार, 5 अगस्त को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में द हंड्रेड के पहले मैच में हासिल की।

ओवल इनविंसिबल्स की ओर से खेलते हुए राशिद ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए लंदन स्पिरिट की टीम को 94 गेंदों में सिर्फ 80 रन पर ऑलआउट कर दिया। उन्होंने वेन मैडसेन, लियाम डॉसन और रयान हिगिंस को आउट कर मात्र 20 गेंदों में 3 विकेट देकर 11 रन दिए। इस शानदार स्पेल के दौरान लियाम डॉसन का एलबीडब्ल्यू विकेट उनके टी20 करियर का 650वां विकेट बना।

अब तक राशिद ने 478 पारियों में 651 विकेट झटके हैं, उनका औसत 18.54 का रहा है और उनके नाम चार बार पांच विकेट हॉल भी दर्ज हैं। वो टी20 क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं।

इस ज़बरदस्त प्रदर्शन की बदौलत ओवल इनविंसिबल्स ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया और अपने खिताब की रक्षा की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की। उन्होंने यह लक्ष्य महज़ 69 गेंदों में हासिल कर लिया, जिसमें विल जैक्स (24 रन, 24 गेंद), टावांडा मुयेये (18 रन, 20 गेंद) और सैम करन (14 रन, 9 गेंद) प्रमुख स्कोरर रहे।

राशिद ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो टी20 के सबसे ख़तरनाक गेंदबाज़ों में से एक हैं। इस मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें “हीरो ऑफ द मैच” का खिताब भी दिया गया।

इससे पहले उन्होंने शपागीज़ा क्रिकेट लीग में स्पीन घर टाइगर्स के लिए खेलते हुए 4/19 का स्पेल डाला था। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 5 विकेट चटकाए, हालांकि पहले चार मैचों में उन्हें सिर्फ एक विकेट ही मिल सका था।

हालांकि, आईपीएल 2025 उनके लिए बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने 15 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए, उनका औसत 57.11 रहा और इकॉनमी रेट 9.34 था – जो उनके स्तर के गेंदबाज़ के लिए काफी कमज़ोर प्रदर्शन है।

लेकिन अब राशिद ने द हंड्रेड में शानदार आगाज़ किया है और वो इस फॉर्म को जारी रखते हुए ओवल इनविंसिबल्स को खिताब बचाने में मदद करना चाहेंगे।